CrimeMadhya Pradesh

प्रेमी को पाने के लिए लड़की ने खेला खेल परिवार को चाहिए थी अफसर बहू

प्रेमी को पाने के लिए लड़की ने खेला खेल परिवार को चाहिए थी अफसर बहू

प्रेमी को पाने के लिए लड़की ने खेला खेल परिवार को चाहिए थी अफसर बहू

ग्वालियर में एक परिवार को अफसर बहू चाहिए थी, इसलिए बेटे की प्रेमिका को ठुकरा दिया। बाद में प्रेमिका फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर ससुराल पहुंच गई ताकि उसकी शादी हो सके। लेकिन पोल खुल जाने से अब प्रेमिका को जेल जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की रहने वाली 22 वर्षीय सनमति को ग्वालियर के डबरा में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी से प्यार हो गया था और शादी करना चाहती थी। जब लड़के के माता-पिता से शादी करने के लिए इनकार कर दिया और उन्होंने अफसर बहू घर में लाने के लिए कहा। उसके बाद अपने प्यार को पाने और इस घर की बहू बनने के लिए लड़की ने इंटरनेट की मदद से बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाया। उसे लगा कि प्रेमी के परिवार जन उसी से शादी कर देंगे।

ससुराल वाले उसकी जॉइनिंग कराने के लिए टेकनपुर के बीएसएफ अकादमी में गये तो वहां पर फर्जी लेटर का खुलासा हुआ और उसके बाद बीएसएफ के अफसरों ने पुलिस को बुला कर उसे गिरफ्तार करवा दिया।उसने पूरा प्लान बनाया था कि शादी के बाद वह ससुराल वालों को सब कुछ बता देगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़के को भी संदिग्ध माना जा रहा है, उससे भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल लड़की को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close