International

पत्नी से झूठ बोलकर यूक्रेन गया पति ,टहलने जा रहा हूं-पति

पत्नी से झूठ बोलकर यूक्रेन गया पति ,टहलने जा रहा हूं-पति

पत्नी से झूठ बोलकर यूक्रेन गया पति ,टहलने जा रहा हूं-पति

रूस-यूक्रेन में जंग चल रही है. लोग युद्धग्रस्त देश को छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जो पत्नी से झूठ बोलकर सीधे यूक्रेन पहुंच गया. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक ब्रिटिश नागरिक यूक्रेनी सेना की मदद करने के लिए घर से चोरी-छिपे निकल गया. घर से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो बाहर Birdwatching के लिए जा रहा है. लेकिन उसने पत्नी से झूठ बोला था, असल में वो देश से बाहर जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. शख्स अपनी पत्नी से ये कहकर निकला था कि को वो आसपास टहलने जा रहा है, मगर वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया. पूर्व सैनिक रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना की मदद करने गया है. उसके दो बच्चे हैं.

Related Articles

Back to top button
Close