विदेश

बीजेपी विधायक ने दिया शर्मनाक बयान यूक्रेन में मारे गए छात्र के शव पर दिया विवादित बयान

बीजेपी विधायक ने दिया शर्मनाक बयान यूक्रेन में मारे गए छात्र के शव पर दिया विवादित बयान

बीजेपी विधायक ने दिया शर्मनाक बयान यूक्रेन में मारे गए छात्र के शव पर दिया विवादित बयान

यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का परिवार जहां उसके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहा है, वहीं कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने एक शर्मनाक और विवादित बयान दिया है. विधायक ने कहा है कि “एक डेड बॉडी फ्लाइट में अधिक जगह घेरती है.” कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी विधायक अरविंद बेलाड ने कहा कि विमान में एक ताबूत के बजाय, लगभग आठ से 10 लोगों को बैठाया जा सकता है.

वह इस अनिश्चितता पर सवालों का जवाब दे रहे थे कि नवीन के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर हावेरी में कब लाया जाएगा? बेलाड ने संवाददाताओं से कहा, “सरकार नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है. यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इसके बारे में जानता है, प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा.” बीजेपी नेता ने कहा, “जब जीवित लोगों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण है, तब मृतक को वापस लाना तो और भी कठिन हो गया है क्योंकि एक लाश फ्लाइट में अधिक जगह घेरेगी. उसकी जगह 8 से 10 लोगों को फ्लाइट में समायोजित किया जा सकता है.” नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा ने मीडिया को बताया था कि उन्हें सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनके बेटे का शव “दो दिनों के भीतर” घर लाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Close