Crimeकानपुर

एक तरफा शादी की जिद पर अड़े युवक ने विधवा पर डाला तेज़ाब

एक तरफा शादी की जिद पर अड़े युवक ने विधवा पर डाला तेज़ाब

एक तरफा शादी की जिद पर अड़े युवक ने विधवा पर डाला तेज़ाब

मामला आज कानपुर से सामने आया है जहा एक विधवा महिला से शादी की जिद में युवक ने उस पर बेरहमी से तेज़ाब डाल दिया लेकिन विधनू पुलिस का शर्मनाक कारनाम देखिये वह महिला को जब इलाज कराने हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो पुलिस ने तेज़ाब से कराहती महिला का अर्धनग्न अवस्था में ही बेशर्मी भरे सवाल पूछते हुए विडिओ बनाना शुरू कर दिया इतना नहीं अपनी वर्दी की चमक बढ़ाने के लिए इस विडिओ को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया .एम्बुलेंस में लिटाई जाती ये महिला तेज़ाब से घायल है उसके पूरे शरीर पर अजय नाम के युवक ने तेज़ाब डाल कर जान से मारने की कोशिश की है

महिला का आरोप है मेरे पति की डेथ हो गई थी ,एक दिन अजय मेरे घर आया था मुझसे जबर्दस्ती शादी करने की जिद करता है मैंने इंकार किया मेरे घरवालों ने भी समझाया डाटा था तो आज जब मै डियूटी करने जा रही थी तो अजय ने रास्ते में मुझे घेर कर तेज़ाब डाल दिया वह मुझे कही जबर्दस्ती ले जाना चाहता था वह मेरे घर आता जाता नहीं था महिला अब गंभीर हालत में जिला हस्पिटल में भर्ती है .

Related Articles

Back to top button
Close