UTTAR PRADESHराजनीती

क्या अखिलेश के घमंड ने किया अखिलेश को चूर? सत्ता के नशे में अखिलेश ने पत्रकार को फटकारा

क्या अखिलेश के घमंड ने किया अखिलेश को चूर? सत्ता के नशे में अखिलेश ने पत्रकार को फटकारा

क्या अखिलेश के घमंड ने किया अखिलेश को चूर? सत्ता के नशे में अखिलेश ने पत्रकार को फटकारा

कहते हैं कि सत्ता का नशा जब एक बार चढ़ जाता है तो इंसान को फिर उसके आगे कुछ दिखाई नहीं देता…और ऐसा ही कुछ हुआ इस मामले में जहाँ जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने सपा अध्यक्ष से सवाल किया तो वे उस पर भड़क गए और उसे गली-मोहल्ले का पत्रकार बता दिया…दरअसल, हुआ यूँ कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ईवीएम के विषय पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जिसमें वे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उनसे रूबरू हो रहे थे…इस दौरान एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से भारतीय जनता पार्टी को लेकर सवाल किया जिस पर पत्रकार के सवाल का जवाब देना तो दूर…वे उस पर भड़क गए और पत्रकार को किसी गली-मोहल्ले का पत्रकार बता दिया…

लेकिन सपा अध्यक्ष के इस तरह के बर्ताव के बाद यहाँ पर सवाल ये खड़ा होता है की देश की इतनी बड़ी पार्टी के अध्यक्ष का एक सार्वजनिक तौर पर इस तरह से जवाब देना क्या उचित है…और यदि पार्टी अध्यक्ष खुद इस तरह का व्यवहार करेंगे तो पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और कहीं उनकी सह में पार्टी कार्यकर्ता भी इसी तरह से पत्रकारों और आम जनता के साथ भी बदसलूकी पर न उतर आये

Related Articles

Back to top button
Close