
साढ़ थाना पुलिस व सीओ घाटमपुर पर लगे गम्भीर आरोप
दलित महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप।
समझौता करने से मना करने पर साढ़ थाना पुलिस ने पीड़िता के पति पर ही लिख दिया IPC 376 जैसी गम्भीर धाराओं में फर्जी एफ आई आर।
दबंग आरोपियो से मिली भगत के चलते साढ़ थाना पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद कराया कराया पीड़िता का मेडिकल।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाए पीड़िता के पति को ही जेल भेजने की दे रही है पुलिस धमकी।
पीड़िता के अनुसार दबंग व साढ़ थाना पुलिस लगातार समझौता करने का बना रही है दबाव।
पीड़ित दलित परिवार न्याय की आस में बच्चों को लेकर खा रहा दर-बदर की ठोकरे।
विवेचना कर रहे सी ओ घाटमपुर से आधिकारिक वर्जन के लिए फोन करने पर सीओ साहब का गैर जिम्मेदाराना जवाब।
घाटमपुर सीओ बोल रहे है आओ सामने बैठ के बात करो फोन पर नही ये बोलकर काटा फोन।