सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स शर्म के मारे लोगों को बंद करनी पड़ती थीं आंखें सोसाइटी के गेट पर लिखना पड़ा “नो किसिंग जोन”
सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स शर्म के मारे लोगों को बंद करनी पड़ती थीं आंखें सोसाइटी के गेट पर लिखना पड़ा "नो किसिंग जोन"

सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स शर्म के मारे लोगों को बंद करनी पड़ती थीं आंखें सोसाइटी के गेट पर लिखना पड़ा “नो किसिंग जोन”
सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स शर्म के मारे लोगों को बंद करनी पड़ती थीं
आंखें सोसाइटी के गेट पर लिखना पड़ा “नो किसिंग जोन”
मायानगरी मुंबई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है,
जहां एक सोसाइटी में कपल्स खुलेआम रोमांस करते हुए किस करने लगे थे।
आलम यह हो गया कि अश्लीलता की हरकतों से परेशान होकर स्थानीय लोगों को
कॉलोनी के गेट पर ‘’नो किसिंग जोन’’ का बोर्ड लगना पड़ा।
साथ ही सड़क पर भी नो किसिंग जोन लिखवाया दिया।
दरअसल,यह मामला बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी का है।
जहां पर शाम होते ही बाइक और कारों में प्रेमी जोड़े सड़क पर एक-दूसरे
को किस करते नजर आते थे।
प्रेमी जोड़े की इन हरकतों से तंग आकर सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी ने गेट के बाहर
‘’नो किसिंग जोन’’ लिख दिया। सोसाइटी के लोगों का कहना था कि एक वक्त था कि
हमें हमारी कॉलोनी में ही एंट्री करने से पहले युवा लड़का-लड़कियों की अश्लीलता की वजह
से हमे शर्म के मारे अपनी आंखें बंद करनी पड़ती थीं।
अब बोर्ड लगवाने से यहां पर कपल्स का आना पहले से काफी कम हो गया है। वहीं सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट विनय ने बताया कि हम किसी प्रेमी जोड़े या उनके प्रेम के खिलाफ नहीं हैं। बल्कि खुलेआम इस तरह के रोमांस के चलते हमे ऐसा एक्शन लेना पड़ा है। क्योंकि कई बार ऐसा होता था कि माता-पिता अपने जवान बेटा-बेटियों के साथ यहां से निकलते थे और यहां कपल्स किस कर रहे होते थे। सोसाइटी में कई बच्चे रहते हैं जिन पर गलत प्रभाव पड़ रहा था।