CrimeGonda

दलित युवक को मारपीट कर मोबाइल छीनने वालों पर कोतवाली नगर पुलिस मेहरबान

दलित युवक को मारपीट कर मोबाइल छीनने वालों पर कोतवाली नगर पुलिस मेहरबान

दलित युवक को मारपीट कर मोबाइल छीनने वालों पर कोतवाली नगर पुलिस मेहरबान

एक तरफ योगी सरकार द्वारा अपराध मुक्त प्रदेश किए जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा कमजोरों व दलितों को मारने पीटने तथा छिनैती करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर कोतवाल पंकज सिंह के समक्ष कोतवाली नगर गोण्डा अंतर्गत मोहल्ला रानीजोत निवासी दलित वर्ग का मिथुन प्रसाद पुत्र शम्भू प्रसाद द्वारा दिनांक 18.3.2022 को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि करीब दो-तीन वर्ष पहले विपक्षी ने उससे प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु आधार लिया था।

आधार का दुरुपयोग करके एक ग्रामवासी के नाम अभियोग दर्ज करवाकर गवाह बना लिया। पीड़ित ने दिनांक 18.3.2022 की शाम करीब 06 बजे जाकर विपक्षी से कहा कि हमें गवाह क्यों बनाया। यह सुनकर विपक्षीगणों ने जातीय आधार पर गाली गलौज देते हुए थप्पड़,डंडे व मुकों से मारा व मोबाइल भी छीन लिया। जिसकी तहरीर नगर कोतवाली में रात में ही देकर जिला अस्पताल में चोटों की डॉक्टरी कराई परन्तु आज तक पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से पीड़ित डरा व सहमा है।

Related Articles

Back to top button
Close