
हरियाणा के डिप्टी सीएम का अनोखा अंदाज ताई के बाद अब ताऊ को घुमाया हेलीकाप्टर में
हरियाणा की सियासत में पैठ जमा चुके दुष्यंत चौटाला का अंदाज भी खूब है। गैरों को भी अपना बना लेने का उनका हुनर उन्हें दूसरे सियासतदानों से अलग करता है। कुछ ऐसा ही अंदाज शुक्रवार को जींद में भी दिखाई दिया। जब एक बुजुर्ग उनके सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो दुष्यंत ने उन्हें यह कहते हुए अपने हेलीकाप्टर में बिठा लिया कि चलो ताऊ जी मेरे गैल्या, बतलावैंगे मन मर्जी, हेलीकाप्टर में साथ बैठकै, सुनाइये आपकी अर्जी। उनका यह अंदाज देख यहां मौजूद लोग भी तारीफ करते नजर आए।जींद में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर दुष्यंत अलेवा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फरियादियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान गांव घसोखुर्द के रहने वाले एक बुजुर्ग राम स्वरूप भी एक फरियाद के साथ दुष्यंत के सामने पहुंच गए।