GaziabadSpecial

गाजियाबाद का युवक बना ‘स्पाइडरमैन’ युवक ने चलते ऑटो की छत पर लेटकर किया स्टंट

गाजियाबाद का युवक बना 'स्पाइडरमैन' युवक ने चलते ऑटो की छत पर लेटकर किया स्टंट

गाजियाबाद का युवक बना ‘स्पाइडरमैन’ युवक ने चलते ऑटो की छत पर लेटकर किया स्टंट

दरअसल, शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हुई। इसमें एक ऑटो चल रहा है और उसकी छत पर एक लड़का हेडफोन लगाकर लेटा हुआ है। पीछे एक कार में कुछ युवक चल रहे थे। उन्होंने मोबाइल से यह दृश्य शूट कर लिया और वायरल कर दिया। ऑटो की छत पर लेटे लड़के ने वीडियो बनाने वालों को देख लिया। मगर, उसको अफसोस नहीं होता, बल्कि वह मोबाइल कैमरा देखकर मुस्कुरा देता है। ऐसा लगता है जैसे न तो उसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने का कोई गम है और न ही अपनी जान की परवाह।

आपको बता दें कि ये वीडियो गाजियाबाद में कस्बा लोनी क्षेत्र स्थित सहारनपुर रोड का बताया गया है। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर- 6 को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। वीडियो में ऑटो का नंबर स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रहा था। इससे ऑटो मालिक की पहचान कृष्णकांत पुत्र अरब सिंह के रूप में हुई। ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाजी करने के आरोप में इस ऑटो का पांच हजार रुपए का चालान काट दिया है। तो वहीँ, इस मामले में एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
Close