UTTAR PRADESHराजनीती

भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हुआ हमला असामाजिक तत्वों ने कार्यकर्ताओं पर किया हमला

भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हुआ हमला असामाजिक तत्वों ने कार्यकर्ताओं पर किया हमला

भाजपा प्रत्याशी के रोड शो पर हुआ हमला असामाजिक तत्वों ने कार्यकर्ताओं पर किया हमला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार इन दिनों जोरों पर है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सहेंद्र रमाला पर हमले की कोशिश हुई है. इतना ही नहीं सहेंद्र रमाला के कुछ समर्थकों पर पथराव हुआ और कुछ को पीटा भी गया. सहेंद्र रमाला बागपत जिले की छपरौली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. बीजेपी उम्मीदवार सहेंद्र रमाला पर हमले के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें सहेंद्र रमाला पर पथराव की कोशिश होती दिख रही है, जिसको वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी नाकाम कर देते हैं. इसके बाद वहां बीजेपी समर्थकों और कस्बे के लोगों के बीच हाथापाई भी हुई. काफिले की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया था.

कुछ लोगों को वहां लाठी-डंडों से मारा-पीटा भी गया. घटना के बाद मौजूदा विधायक सहेंद्र रमाला ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक का कहना है कि विपक्षी उनके जनसमर्थन से बौखलाए हुए हैं और उसी को लेकर असमाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला किया. बता दें कि छपरौली से सपा ने अजय कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. यूपी विधानसभा के लिए कुल सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सीटों पर मतदान होगा, इसमें छपरौली भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button
Close