
हत्यारे फेनिल की तरह वडोदरा का कल्पेश भी निकला साइको फोन कर बुलाया फिर उतारा मौत के घाट
मामला वडोदरा शहर के धनियावी गांव में सामने आया है। यहां मंगलवार शाम को एक सनकी आशिक ने तृषा नाम की 20 वर्षीय लड़की की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी कल्पेश जयंतिभाई ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सूरत में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एकतरफा प्यार में पागल फेनिल नाम के एक युवक ने ग्रीष्मा नाम की एक लड़की की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी थी।तृषा धनिवावी गांव में अपने मामा के यहां रहकर कॉम्प्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। फिलहाल वह पुलिस एग्जाम की तैयारी में लगी हुई थी और रोजाना शाम को कोचिंग के लिए वडोदरा शहर जाया करती थी। इसी दौरान गांव की सीमा के पास अंधेरे का फायदा उठाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।