UTTAR PRADESHराजनीती

बीजेपी और आरएसएस पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती ,मायावती ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप

बीजेपी और आरएसएस पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती ,मायावती ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप

बीजेपी और आरएसएस पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती ,मायावती ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि हाल में सम्‍पन्‍न यूपी चुनाव में बीजेपी ने एक सोची-समझी रणनीति और साजिश के तहत आरएसएस और अपने अन्य संगठनों के जरिये हमारे लोगों में यह काफी गलत प्रचार करवाया है कि यूपी में बीएसपी की सरकार नहीं बनने पर हम आपकी बहनजी को देश का राष्ट्रपति बनवा देंगे। इसीलिए आपको बीजेपी को सत्ता में आने देना चाहिये, जबकि मेरे लिए देश का राष्ट्रपति बनना तो बहुत दूर की बात है बल्कि इस बारे में मैं सपने तक में भी नहीं सोच सकती हूं। 

 बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के साथ सेक्टर प्रभारी ,जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के साथ भाईचारा कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया था । इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का एकतरफा वोट लेकर तथा दर्जन भर संगठनों और पार्टियों से गठबन्धन करके चुनाव लड़ने के बावजूद भी सपा सत्ता में आने से काफी दूर रह गई है। अब सपा कभी भी सत्ता में नहीं आ सकती है और ना ही बीजेपी को रोक सकती है। 

Related Articles

Back to top button
Close