CrimeMadhya Pradesh

रात के सन्नाटे में हो रही सब्जियों की सफाई गटर के पानी से हो रही सब्जी की धुलाई

रात के सन्नाटे में हो रही सब्जियों की सफाई गटर के पानी से हो रही सब्जी की धुलाई

रात के सन्नाटे में हो रही सब्जियों की सफाई गटर के पानी से हो रही सब्जी की धुलाई

भोपाल में हरी ताजी सब्जियां गटर के पानी में धोयी जा रही हैं।
रोंगटे खड़े कर देने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें एक सब्जी वाला बेहिचक अपनी सब्जियां गटर के पानी से साफ कर रहा है।
मना करने पर भी उसकी सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा है बल्कि वो दूसरों की सेहत बिगाड़ने पर आमादा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ये कोई अंदर का गली मोहल्ला नहीं है बल्कि एक बड़ा चौराहा है।
सब्जी वाला सब्जी से भरे बोरे लेकर वहां खड़ा है औऱ बारी बारी बोरे में से सब्जियां निकालकर उन्हें उसी गंदे पानी से धो रहा है।
कलेक्टर अवनीश लवानिया ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। एसडीएम को इस मामले की जांच और सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है।
सब्जी विक्रेता की पहचान कर उसे तलाशा जा रहा है।कलेक्टर ने कहा ऐसी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कहीं भी ऐसा कुछ मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर इसे सीधे सेहत से खिलवाड़ मान रहे हैं। उनका कहना है गटर का प्रदूषित पानी सब्जियों को भी प्रदूषित कर देता है।

Related Articles

Back to top button
Close