CrimeGaziabadUTTAR PRADESH

हाईवे पर युवकों ने कार पे चढ़के किया डांस युवकों ने सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां

हाईवे पर युवकों ने कार पे चढ़के किया डांस युवकों ने सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां

हाईवे पर युवकों ने कार पे चढ़के किया डांस युवकों ने सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से युवकों द्वारा बीच हाईवे में गाड़ी के ऊपर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. ये पूरा मामला मामला लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे-9 का बताया जा रहा है. यहां कुछ युवकों ने अपनी कार को हाईवे के बीचों बीच रोक रखा था. और खुद गाड़ी के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे थे.

तो वहीँ, इस दौरान वहां से गुज़र रहे किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पहले तो युवक अपनी ही मस्ती में डांस करते रहते हैं. लेकिन जब उन्हें लगता है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो वे गाड़ी से उतर कर वहां से जाने लगते हैं. कार में कुल 5 से 6 लोग सवार थे. आपको बता दें, नेशनल हाईवे-9 बहुत ही व्यस्त रहने वाला हाईवे है. और इन युवकों की इस लापरवाही से कोई गंभीर हादसा भी हो सकता था. युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का 20 हजार रुपये का चालान किया है.

Related Articles

Back to top button
Close