Madhya Pradeshराजनीती

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने उमा भारती को दिया जवाब

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने उमा भारती को दिया जवाब

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने उमा भारती को दिया जवाब

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से उमा भारती शराबबंदी को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही हैं. बीते दिनों उमा भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर मारकर प्रतीकात्मक विरोध जताया था. वहीं उमा इसको लेकर आए दिन बयान भी देती रहती हैं. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में गौरव दिवस के मौके पर उमा भारती के बयानों का इशारों में जवाब दिया है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि केवल दारू बंद करने से बंद हो जाएगी तो मैं एक दिन की भी देर नहीं लगाता लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है. लोग नशा छोड़ेंगे, तो अपने आप दुकानें बंद हो जाएंगी.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने मंच से गुंडे-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी बहन बेटियों की तरफ आंख उठाएगा, उसे जमींदोज कर दिया जाएगा. गुंडे बदमाशों की अवैध दुकानों और मकानों का भी पता नहीं चलेगा. प्रदेश में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही, सीएम शिवराज सिंह ने कलेक्टर एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुंडे बदमाशों को छोड़ना नहीं है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बुल्डोजर चलवाना है.

Related Articles

Back to top button
Close