CrimeMadhya Pradesh

बदहवास थाने पहुंची महिला की फरियाद सुन पुलिस के भी होश उड़ गए

बदहवास थाने पहुंची महिला की फरियाद सुन पुलिस के भी होश उड़ गए

बदहवास थाने पहुंची महिला की फरियाद सुन पुलिस के भी होश उड़ गए

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले में एक महिला ने अपने ही ससुर और पति पर गंभीर आरोप लगाया है. बहू ने महिला थाने में ससुर के खिलाफ शारीरिक शोषण के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. विवाहित की शिकायत पर पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पति फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. महिला ने मीडिया को बताया कि साल 2020 में उसका विवाह हुआ था. शुरू से ही 65 वर्षीय ससुर राशिद खान की उस पर गंदी नजर थी. इसके चलते वह ससुर से बचने की कोशिश करती थी.

किचिन में अगर वह अकेली होती तो बाहों में भर लेता. ससुर ने महिला के प्राइवेट पार्ट को छूना शुरू कर दिया. जब पति घर पर नहीं होता तो रेप भी करता. इतना ही नहीं उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. महिला ने कहा कि आरोपी ससुर का साथ पति भी दे रहा था. ये बात उसे अच्छी नहीं लगी. इससे तंग आकर वह महिला पुलिस थाना पहुंची और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने यह बात पति को बताई तो वह डांटने लगा. पति ने कहा कि तुम इसी लायक हो और तुम्हें पिता के साथ ही सुलाएंगे

Related Articles

Back to top button
Close