
पुलिस जीप से हुई दूल्हे की मौत ,आक्रोशित भीड़ ने खेला पटना में मौत का तांडव
पटना के मालसलामी थाने के शरीफागंज के रोहित कुमार की शादी नौ मई को, जबकि उसके मौसेरे भाई दीदारगंज थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर का सुनील कुमार की शादी 14 अप्रैल को होने वाली थी। दोनों शादी का कार्ड देने दानापुर अपने संबंधी के यहां गए थे। लौटने के दौरान पहाड़ी मोड़ के पूरब महिंद्रा शोरूम के पास पुलिस वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों काफी दूर जा कर गिरे। रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि, उसका मौसेरा भाई सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुनील को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.पुलिस जब एंबुलेंस लेकर पहुंची तब लोगों ने घेर लिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दो पुलिसकर्मी भीड़ के बीच फंस गए। जब उन्हें बचाने के लिए अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिस वाले एक कमरे में जान बचाने के लिए छिप गए। तब भीड़ ने वहां पर पथराव करना शुरू कर दिया। बाइपास थाना पुलिस पहुंची, तो उसे खदेड़ दिया पुलिस जब भीड़ से घिर गई, तब बचाव के लिए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की और किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।