
फिल्मी स्टाइल में लुटेरे ने लड़की को बनाया बंधक लुटेरे ने गर्दन पर चाकू रखकर खेत में बनाया बंधक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अलीगढ़ जिले के थाना दादों क्षेत्र का है. जहां लूट के एक आरोपी ने खुद की जान लोगों से घिरा हुआ देख अपनी जान बचाने के लिए एक मासूम लड़की को चाकू की नोक पर पकड़ लिया, फिर लुटेरे ने चाकू लड़की की गर्दन पर रख दिया. जिसके बाद करीब ढाई से 3 मिनट तक लूटेरा लड़का इसी तरह लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर उसकी गर्दन काटने की ग्रामीणों को धमकी देता रहा.
ग्रामीण लगातार उस बदमाश को समझाते रहे कि लड़की को छोड़ दें, उसकी गर्दन से चाकू हटा ले, उसको कोई कुछ नहीं कहेगा, लेकिन बदमाश ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी नहीं माना. खेतों में फसल काट रहे ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाश द्वारा लड़की की गर्दन पर लगाए गए चाकू को छीनकर उसे बदमाश के चंगुल से अलग किया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखने वाले बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली.आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया.