CrimeLucknow

महिला सब्जी विक्रेता को भाई-बहन ने पीटा सब्जी मोल-भाव को लेकर हुआ था विवाद

महिला सब्जी विक्रेता को भाई-बहन ने पीटा सब्जी मोल-भाव को लेकर हुआ था विवाद

महिला सब्जी विक्रेता को भाई-बहन ने पीटा सब्जी मोल-भाव को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाई-बहन ने सब्जी बेच रही महिला की सरेआम जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो महिला को लगातार पीटते रहे और बीच-बचाव के दौरान महिला सिपाही भी हाथापाई की शिकार हो गई…और मारपीट के बाद पुलिस ने दबंग युवक और उनकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी रोड का है.

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया. आरोपी की पहचान आशीष और विवेक के तौर पर हुई है.पुलिस द्वारा सख्ती से निपटने पर दोनों पक्ष शांत हुए. बता दें, महिला उत्पीड़न के प्रकरण और अन्य घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुडंबा थाना अध्यक्ष को निलंबित करने के निर्देश दिए थे तो वहीं हल्के के दरोगा और बीट सिपाही के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button
Close