
यति नरसिंहानंद ने फिर दिया विवादित बयान कुरान को मानने वाला हर इंसान जिहादी: महंत
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने यह विवादित बयान मथुरा के गोवर्धन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया. बता दें कि 12 13 और 14 अगस्त को डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा धर्म संसद का आह्वान किया गया है और इसी को लेकर सभी साधु-संतों को मंच पर एक करने डासना मंदिर के महंत जुटे हुए हैं. इससे पहले नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा था कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा. नरसिंहानंद पहले भी कई बार ऐसे भड़काऊ बयान दे चुके हैं. नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत हैं और वह पूर्व बीजेपी सांसद बीएल शर्मा को अपना गुरू मानते हैं. उनको अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी बताया जाता है.