CrimeDelhi

ट्रक से भाग रहे पशु तस्कर बीच-बीच में गायों को सड़क पर फेकते आये नज़र

ट्रक से भाग रहे पशु तस्कर बीच-बीच में गायों को सड़क पर फेकते आये नज़र

ट्रक से भाग रहे पशु तस्कर बीच-बीच में गायों को सड़क पर फेकते आये नज़र

दिल्ली के पास गुरुग्राम से पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों को 22 किमी तक तेजी से पीछा करने के बाद पकड़ा गया। इस दौरान जिस ट्रक में तस्कर सवार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे, उसका टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं, तस्करों ने भागने के दौरान बीच रास्ते में गायों को बाहर सड़क पर भी फेंका ताकि खुद को बचा सकें।
अधिकारियों ने गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके में शनिवार तड़के हुए अभियान का ब्योरा देते हुए बताया कि गौ-तस्करों के पास से कुछ देशी बंदूकें और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान ट्रक को रोकने का इशारा किया गया था। ऐसे में तस्करों ने वाहन की गति तेज कर दी। इसके बाद इसका पीछा शुरू हुआ। इस दौरान गोरक्षकों द्वारा ट्रक का टायर पंचर किए जाने हो जाने के बावजूद आरोपी तस्कर तेज गति से उसे चलाते रहे।यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में गौतस्कर पकड़े गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close