
पैंगोंग झील में युवकों ने चलाई गाड़ी युवकों की इस हरकत का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक झील में एक SUV को दौड़ाते हैं, जिसमें दो लोग कार के सन रूफ से बाहर लटकते हैं और चिल्लाते हैं। एक तीसरा पर्यटक कार चलाते और मुस्कुराते हुए दिखाई देता है। वीडियो को करीब पांच लाख बार देखा जा चुका है। तो वहीँ, इस वीडियो को जिग्मत लद्दाखी ने शेयर किया है। जिगमत लद्दाखी ने कहा, ‘मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो साझा कर रहा हूं। ऐसे गैर-जिम्मेदार टूरिस्ट लद्दाख को मार रहे हैं। क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षी प्रजातियों का घर हैं।
इस तरह के कृत्य से कई पक्षी प्रजातियों के आवास को खतरा हो सकता है।’ उन्होंने उस इंस्टाग्राम पेज का लिंक भी पोस्ट किया जहां वीडियो मूल रूप से पोस्ट किया गया था। वीडियो को अब उस पेज से हटा दिया गया है।सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लद्दाख प्रशासन से इन युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। तो वहीँ, एक यूजर ने इसे बिल्कुल बकवास बताते हुए लिखा, ‘मूर्खता चरम पर है’ एक अन्य यूजर ने लद्दाख और हरियाणा पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘इन लोगों को लद्दाख में प्रवेश करने से बैन किया जाना चाहिए।’ बता दें कि हरियाणा पुलिस के ट्विटर हैंडल को इसलिए टैग किया गया क्योंकि ऑडी एसयूवी में हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर था।