BAHRAICH

वतन वापसी पर भावुक हुए शिवेंद्र बोले सभी भारतीय छात्रों की मदद करें भारत सरकार

वतन वापसी पर भावुक हुए शिवेंद्र बोले सभी भारतीय छात्रों की मदद करें भारत सरकार

वतन वापसी पर भावुक हुए शिवेंद्र बोले सभी भारतीय छात्रों की मदद करें भारत सरकार

रुस -यूक्रेन युद्ध में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बहराइच छात्र की सकुशल वतन वापसी से परिजनों मे खुशी का महौल है।बहराइच के जरवल सपसा निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र शिवेंद्र सिंह भी रुस यूक्रेन युद्ध में जिफरोजिया मे फंस गया था। परिजनों ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है।

वीओ- रूस यूक्रेन युद्ध में मेडिकल की पढ़ाई करने गए जरवल कस्बा निवासी शिवेंद्र सिंह भारत सरकार की मदद से सकुशल घर वापसी से बेहद खुश हैं ।बेटे की सकुशल वतन वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है।शिवेंद्र की माता शैला सिंह, पिता मनोज कुमार सिंह,बहन रुपाली सिंह और चाचा कौशल किशोर सिंह ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

Back to top button
Close