
मैं अपने चाचा शिवपाल से नहीं हूं नाराज -अखिलेश यादव
मैनपुरी निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अपने चाचा शिवपाल से नाराज नहीं हूं लेकिन पता नहीं भारतीय जनता पार्टी क्यों खुश है ।बहुजन समाज पार्टी का वोट भाजपा को गया है । अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी बसपा सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रपति कब तक बनाएगी या नहीं .बुलडोजर को लेकर कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिया तो उस पर बुलडोजर, गरीब तबके का व्यक्ति है तो उस पर बुलडोजर में मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उनके लोगों के लिये बुलडोजर क्यों नहीं है
क्या उनकी सरकार में अवैध संपत्ति वाले लोग नहीं है अगर हैं तो उनके ऊपर बुलडोजर क्यों नहीं चलता अगर किसी का स्टे है तो उस पर भी बुलडोजर चलता है । सरकार को लाउडस्पीकर जैसे अन्य मामलों में ना पढ़कर जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि जनता अच्छे से जीवन यापन कर सकें ।