युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद श्रीलंका से भारत लौटे
युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद श्रीलंका से भारत लौटे

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद श्रीलंका से भारत लौटे
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्रा चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम, श्रीलंका से स्वदेश लौट गए हैं।
अब दोनों कोरोना से रिकवर होने के बाद भारत लौट आए हैं। भारत आने पर, चहल ने अपने ट्विटर अकाउंट
पर एक तस्वीर पोस्ट की जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके ठीक होने के बारे में एक अपडेट दिया।
बता दें कि दौरे पर चहल ने दो वनडे और एक टी-20 मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि दूसरे टी-20 से पहले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके बाद उनके संपर्क में आए क्रिकेटरों को आइसोलेट कर दिया गया था।
क्रुणाल पांड्या पहले से श्रीलंका से वापस आ चुके हैं। चहल की तरह, उन्होंने भी अपने प्रशंसकों
को उनके ठीक होने के बारे में बताने के लिए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी।
ध्यान रहे कि टीम इंडिया शिखर धवन के अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी। टीम में
नियमित कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर गई थी। ये सभी क्रिकेटर फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं।