जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान
जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान

जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान
आर्यन खान ड्रग्स मामले में जमकर राजनीति हो रही हैl एक ओर एनसीबी लगातार
छापेमारी कर मामले में धरपकड़ कर रही हैlएक पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि
एनसीबी ने आर्यन खान मामले में साजिशन काम किया है और यह रेड पहले से
प्लान की गई थीlनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने
कहा है, ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैl
एनसीबी ने मीडिया को यह वक्तव्य तब दिया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब
मलिक ने कहा, ‘कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया थाl इसमें शाह रुख खान के
बेटे आर्यन खान भी शामिल हैl इनमें ऋषभ सचदेव भी शामिल है जो कि बीजेपी लीडर मोहित
भारतीय के भतीजे हैं और अन्य आमिर फर्नीचरवाला और प्रतीक गाबा भी शामिल हैl
एनसीबी को इनपर जवाब देना चाहिएl’इस बीच आर्यन खान की जमानत याचिका मेट्रोपॉलिटन
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी हैl इसके चलते आर्यन खान को बीती रात मुंबई के आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी हैl