BollywoodENTERTAINMENT

जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान

जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान

जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी एनसीबी का आर्यन को लेके बड़ा बयान

आर्यन खान ड्रग्स मामले में जमकर राजनीति हो रही हैl एक ओर एनसीबी लगातार
छापेमारी कर मामले में धरपकड़ कर रही हैlएक पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि
एनसीबी ने आर्यन खान मामले में साजिशन काम किया है और यह रेड पहले से
प्लान की गई थीlनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने
कहा है, ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैl

एनसीबी ने मीडिया को यह वक्तव्य तब दिया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब
मलिक ने कहा, ‘कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया थाl इसमें शाह रुख खान के
बेटे आर्यन खान भी शामिल हैl इनमें ऋषभ सचदेव भी शामिल है जो कि बीजेपी लीडर मोहित
भारतीय के भतीजे हैं और अन्य आमिर फर्नीचरवाला और प्रतीक गाबा भी शामिल हैl
एनसीबी को इनपर जवाब देना चाहिएl’इस बीच आर्यन खान की जमानत याचिका मेट्रोपॉलिटन
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी हैl इसके चलते आर्यन खान को बीती रात मुंबई के आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी हैl

Related Articles

Back to top button
Close