Madhya Pradeshराजनीती

मंच से CM शिवराज ने किसे दी चेतावनी ?सीएम शिवराज ने मंच से अधिकारियों को लगाईं फटकार ,कहा मामा है खतरनाक मूड में

मंच से CM शिवराज ने किसे दी चेतावनी ?सीएम शिवराज ने मंच से अधिकारियों को लगाईं फटकार ,कहा मामा है खतरनाक मूड में

मंच से CM शिवराज ने किसे दी चेतावनी ?सीएम शिवराज ने मंच से अधिकारियों को लगाईं फटकार ,कहा मामा है खतरनाक मूड में

भोपाल में नयी एंबुलेंस का लोकार्पण एक भव्य समारोह के साथ हुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एंबुलेंस स्टाफ और मालिक सबसे कहा कि सेवा भाव से काम करें. किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन संजीवनी एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मंच के पीछे खड़े एंबुलेंस संचालक कंपनी के अधिकारी को बुलाया. कहा कि मंच के पीछे नहीं आगे आओ.

पिछले वाले वालों को भुगत चुके हैं. 1 दिन भी चक्का जाम इसका नहीं होना चाहिए. मंच पर एम्बुलेंस संचालक ने कहा कि आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे. इस पर शिवराज ने कहा शिकायत नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि मामा आजकल खतरनाक मूड में है.वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता को एक निजी अस्पताल का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा एक बच्चा व्हील चेयर पर मिला. उसके हाथ में मेरा फोटो था. उनके परिवार ने बताया कि दो बेटों की लिवर की बीमारी से मौत हो गई. अब एक बेटा बचा है. इलाज में 25 लाख का खर्च बताया गया. इस पर सरकार ने व्यवस्था की और उसका इलाज कराया है. इस सेवा से जिंदगी धन्य हो जाती है.

Related Articles

Back to top button
Close