नीतू कपूर को ऋषि कपूर की डेथ के बाद इंस्टाग्राम यूज करने पर किया गया था ट्रोल
नीतू कपूर को ऋषि कपूर की डेथ के बाद इंस्टाग्राम यूज करने पर किया गया था ट्रोल

नीतू कपूर को ऋषि कपूर की डेथ के बाद इंस्टाग्राम यूज करने पर किया गया था ट्रोल
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को गुजरे हुए दो साल हो चुके हैं।नीतू समय के साथ धीरे-धीरे अपनी लाइफ को नॉर्मल करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इन दिनों वह कई सारें प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है और बताया है कि पति के गुजर जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए ट्रोल किया गया था और दिल दुखाने वाली बातें कही गई थी।नीतू कपूर ने इंटरव्यू में कहा, “मैं ऐसा सिर्फ इसलिए करती हूं क्योंकि मुझे यह पसंद है। मुझे इसमें मजा आता है। मैं अपने फॉलोअर्स से प्यार करती हूं। मैं सिर्फ उन्हें ब्लॉक करती हूं जो मुझे ट्रोल करते हैं।
मैं सिर्फ उन्हें ब्लॉक करती हूं। क्योंकि आप जानते हैं, होते हैं थोड़े बहुत बीच में कि ‘पति मर गया है, ये एंजॉय कर रही है।’ कुछ लोग रोते हैं और संभल जाते हैं, कुछ हंसते हैं और संभल जाते हैं। मैं अपने पति को नहीं भूल सकती। वह यहां मेरे साथ, मेरे बच्चों के साथ जीवन भर रहेंगे। आज भी जब हम मिलते हैं खाने के लिए, आधे समय हम केवल उनकी चर्चा कर रहे होते हैं, इस तरह हम उन्हें याद करते हैं।