CrimeGaziabad

जान की बाजी लगाकर चौथी मंजिल पर चढ़ी महिला ने एक हाथ से खिड़की पकड़ कर की सफाई

जान की बाजी लगाकर चौथी मंजिल पर चढ़ी महिला ने एक हाथ से खिड़की पकड़ कर की सफाई

जान की बाजी लगाकर चौथी मंजिल पर चढ़ी महिला ने एक हाथ से खिड़की पकड़ कर की सफाई

गाजियाबाद शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चौथी मंजिल की रेलिंग के सहारे लटकर एक महिला खिड़की साफ करती दिख रही है…वही आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गाजियाबाद शहर की पॉश हाउसिंग सोसायटी शिप्रा रिवेरा का है…  सामने वाले फ्लैट में रहने वाली ऋतु ठाकुर नामक महिला ने यह वीडियो बनाई और इस दौरान ऋतु ने उक्त महिला को आवाज दी, लेकिन उसने आवाज नहीं सुनी।  ऋतु ने बताया कि महिला ने एक हाथ से खिड़की को पकड़ा हुआ था, दूसरे हाथ से वह कपड़ा लेकर कांच साफ कर रही थी। जब महिला ने आवाज नहीं सुनी तो ऋतु ने अपनी बेटी को उनके घर पर भेजा पर तब तक महिला सफाई करके रैलिंग से उतरकर फ्लैट के अंदर जा चुकी थी।

सोशल मीडिया में सोमवार सुबह से यह वीडियो खूब वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे मातृशक्ति बता रहे हैं तो कुछ इसे स्वच्छ भारत मिशन की सच्ची सिपाही बता रहे हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है। इस पर गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close