
मामा-भांजा गिरफ्तार ,कार यात्रा सर्विस कंपनी बनाकर सात करोड़ ठगे
बाइक बोट फर्जीवाड़े की तर्ज पर शहर में नया घोटाला सामने आया है।
आरोपियों ने सरकारी विभागों में 500 कार ठेेके पर लगवाने के नाम पर करीब
150 लोगों से सात करोड़ से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। पुलिस ने छह आरोपियों
के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी दीपक चौधरी और उसके मामा विपिन
को सेक्टर-62 गोलचक्कर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि वह मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों
के नाम पर लोगों को भरोसा दिलाते थे।आरोपियों के पास से टाटा
कंपनी की हैरियर कार, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ग्रेेनो के स्टेलर
एमआई सिटी निवासी दीपक ने दोस्त लोकपाल यादव के साथ कार यात्रा सर्विस
कंपनी बनाई। इसका मालिक दीपक था। जबकि बैंक खाता दोनों का ज्वाइंट था।
आरोपियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकारी विभाग के अधिकारियों को 500 कारें चाहिए।
उन्होंने लोगों को लालच दिया कि तीन लाख देने पर उनके नाम कार फाइनेंस कराई जाएगी।
इसकी एवज में कंपनी उन्हें प्रतिमाह 25 हजार देगी और कार की किस्त भी कंपनी खुद भरेगी।
जब कार की रकम पूरी हो जाएगी तो मालिक को कार वापस कर दी जाएगी।ठगी का अहसास होने
पर स्टेलर एमआई सिटी निवासी रितु चौधरी ने फेज-थ्री पुलिस से शिकायत कर दी।
शिकायत पर जांच की गई तो ठगी का पता चला।