गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात, मूर्ति खंडित कर यज्ञशाला में आग लगाई
गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात, मूर्ति खंडित कर यज्ञशाला में आग लगाई

गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात, मूर्ति खंडित कर यज्ञशाला में आग लगाई
मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौगानपुर गांव स्थित भुइंहार बाबा मंदिर में किसी व्यक्ति
ने बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया और यज्ञशाला में आग लगा दी। घटना की
गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंचे।
मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौगानपुर गांव में भुइंहार बाबा का मंदिर है।सुबह कुछ ग्रामीणों ने
बजरंगबली की खंडित मूर्ति और जलती हुई यज्ञशाला देखी तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर डायल 112 पहुंची, जिसने जांच पड़ताल की। इसके बाद मैगलगंज थाने की
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही समय में एसपी विजय ढुल भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने हालात का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वे मंदिर की तरफ गए तो यज्ञशाला जली हुई थी।
मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी थी। ग्रामीणों के अनुसार,मानसिक मंदित युवक
अपनी रिश्तेदारी में गांव में आया हुआ है। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी ने पुलिस बल तैनात करा दिया है।