
गुजरात में निकली अनोखी बारात बुलडोजर पर सवार दिखाई दिए बाराती
पूरा मामला है गुजरात के भावनगर का, जहां एक अनोखा ही नजारा देखने को मिला दरअसल यहां एक दूल्हे की बारात कार या घोड़ा गाड़ी से नहीं बल्कि बुलडोजर पर निकली वैसे भी इन दिनों देश में बुलडोजर काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है और अब तो इस पर बरात भी निकलने लगी है बता दें कि मामला गुजरात के भावनगर के सामने आया जहां पर सारे बाराती बुलडोजर पर सवार होकर निकले दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया के लिए निकला.वीडियो पर आप देख सकते हैं कि किस तरह से सभी बाराती बुलडोजर पर और बुलडोजर के अगले हिस्से पर बैठे हुए हैं
धूप ज्यादा होने के चलते हैं छाता लगा कर यह बराती बुलडोजर के अगले हिस्से पर बैठे हैं और बचे हुए बाराती और महिलाएं पीछे ट्रैक्टर में बैठी बता दे दूल्हे का नाम नजीर ओडेजा बताया जा रहा है जिसकी अनोखी बारात की गुजरात ही नहीं देश में चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है .