Fraudअपराध

फेसबुक पर फर्जी आईपीएस महिला से की दोस्ती महिला ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा

फेसबुक पर फर्जी आईपीएस महिला से की दोस्ती महिला ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा

फेसबुक पर फर्जी आईपीएस महिला से की दोस्ती महिला ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा

उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में एक शख्स को फेसबुक पर कथित महिला आईपीएस से दोस्ती करना
काफी महंगा पड़ गया।आईपीएस जानकर युवक ने महिला की फ्रेड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली
जिसके बाद फर्जी महिला आईपीएस से दोस्ती बढ़ गई और उसने युवक से ऑनलाइन एक लाख 85 हजार रुपये ठग लिए।

पीड़ित ने आईजी रेंज बरेली से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, दिवाकर को फेसबुक पर आईपीएस शर्मिष्ठा के नाम से फ्रेड रिक्वेस्ट आई।
जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी।दिवाकर ने बताया कि शर्मिष्ठा ने उसे कहा कि वो दिल्ली में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है।

दोस्ती आगे बढ़ी तो फर्जी आईपीएस ने कई बार में दिवाकर से ऑनलाइन एक लाख 85 हजार रुपये ले लिए।
बार-बार रुपये मांगने पर दिवाकर को उस पर संदेह हुआ
जिसके बाद आज दिवाकर ने बरेली आकर आईजी रमित शर्मा से शिकायत की।
जिस पर आईजी ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर लिखने के आदेश कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close