CrimeSpecial

महाराजगंज एक दरोगा को सीओ से छुट्टी मांगना पड़ा महंगा

महाराजगंज एक दरोगा को सीओ से छुट्टी मांगना पड़ा महंगा

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया । सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन की छुट्टी के साथ सेवानिवृत्ति का भी आदेश जारी कर दिया। वही क्षेत्राधिकारी के आदेश के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामला हाईप्रोफाइल बन गया है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एएसपी को सौंप दी है।

जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसे एक घबराहट हो रही है और उसने कैंसर का ऑपरेशन भी कराया है उसका देखरेख करने वाला कोई नहीं है। अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेड रेस्ट करने को कहा है ऐसी स्थिति में 10 दिन की छुट्टी दी जाए। लेकिन क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन के छुट्टी के साथ ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ में इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button
Close