
यूपी में सीएम योगी के पुष्प वर्षा के निर्देश के बाद कांवड़ियों ने जहां इसकी खूब प्रंशसा की तो वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए’
AIMIM सांसद का योगी सरकार पर बड़ा तंज
यूपी में कांवड़ियों पर हो रही पुष्प वर्षा हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ट्वीट में यह साफ नजर आ रहा है कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा ”अगर उन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए”. इसी के साथ ओवैसी ने कुछ अखबारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज भी अदा करें तो बवाल हो जाता है.
उन्होंने आगे लिखा कि कांवड़ियों के जज्बात इतने कमजोर हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिसकर्मी का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह भेद-भाव क्यों? समानता नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मजहब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों?