CrimeSpecialराजनीती

मकान दिलाने के नाम पर डूडा कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

मकान दिलाने के नाम पर डूडा कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

कर्मचारी का रिश्वत लेते जो वीडियो सामने आया है उसमें एक व्यक्ति दफ्तर में आता है। दफ्तर में आकर कुर्सी पर लाल रंग की टीशर्ट पहने कर्मी बैठा हुआ है। बाहर से आया व्यक्ति जेब से नोटों की गड्‌डी निकालता है और 500-500 रुपए के नोट निकालकर गिनता है। नोट गिनने के बाद बाहर से आया व्यक्ति लगभग 20 हजार रुपए गिनकर लाल टीशर्ट पहनकर बैठे कर्मचारी को देकर चला जाता है। कर्मी पैसे लेकर जेब में रख लेता है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का कोई व्यक्ति चुपचाप फोन से वीडियो बना लेता है। जो अब वायरल हो रहा है।

इस मामले में डीएम दीपक मीणा का कहना है कि वीडियो में जो कर्मी पैसे लेते नजर आ रहा है, वो कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहा है। एजेंसी के जरिए उसे पद पर रखा गया है। आउटसोर्सिंग एजेंसी हायर सीधे निदेशालय से होती है। निदेशालय को उस फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और कर्मचारी को हटाने का पत्र भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close