Special

9वीं के छात्र ने कबाड़ से किया कमाल, वेस्ट मैटेरियल से बनाई जेसीबी-क्रेन, लोग जमकर कर रहे सराहना 

9वीं के छात्र ने कबाड़ से किया कमाल, वेस्ट मैटेरियल से बनाई जेसीबी-क्रेन, लोग जमकर कर रहे सराहना 

राया ब्लॉक के गांव सोनई के खोजिया में प्रशांत रहते हैं। यहीं पर स्थित आरसी इण्टर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। इस साल उन्होंने कक्षा 9 में प्रवेश लिया। उन्होंने बताया, “उन्होंने यूट्यूब पर सीखकर जेसीबी-क्रेन मशीन तैयार की है। घर में पड़े कार्टून, सिरिंज आदि सामानों को जोड़ा। खेलने के लिए इन मशीनों को तैयार किया।” प्रशांत द्वारा तैयार किए गए जेसीबी क्रेन, ट्रक को देख हर कोई अचंभित है। इन मशीनों को देखने के लिए गांव के लोग पहुंच रहे हैं। प्रशांत के घर में मां, दो भाई व एक बहन हैं। प्रशांत दूसरे नंबर का है।

इससे बड़ी एक बहन वीनेश है, जो 10 में पढ़ाई करती है। छोटा भाई जितेंद्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है। बेटे की इस कारनामे से मां इंद्रवती बेहद प्रसन्न है। प्रशांत के पिता प्रदीप कुमार की पिछले महीने हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद से मां ही घर का खर्चा चला रही हैं। प्रशांत की मां घर पर ही छोटी सी परचून की दुकान चलाती हैं। उसी से परिवार का भरण पोषण होता है। मां ने कहा, “प्रशांत बहुत अच्छा काम कर रहा है। इसके लिए मैं हमेशा उसका साथ दूंगी। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हूं।

प्रशांत का इंजीनियर बनने का सपना जरूर पूरा होगा।” कॉलेज प्रबंधक रमेश चन्द्र ने बच्चे के जज्बे की सराहना करते हुए कहा, ” प्रशांत एक होनहार छात्र है। पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल रहता है। स्कूल प्रबंधन ने प्रशांत की पूरी फीस माफ कर रखी है। इसे किताबें भी निःशुल्क दी जा रहीं हैं। प्रशांत इस विद्यालय से निकलकर किसी भी विद्यालय में पढ़ेगा तो वहां भी उसकी मदद की जाएगी। प्रशांत का सपना पूरा कराया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button
Close