UTTAR PRADESH

यूपी में कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता : ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव पर जमकर बरस रहे हैं। वही उन्होंने एक बार फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि यूपी में अब कभी कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेगा।

ओम प्रकाश राजभर घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया तो ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, “अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा…?” उन्होंने कहा कि “सुन लो ये राजभर कह रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है. अब उनको किसी पटेल, मौर्य, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को सीएम बनाना पड़ेगा तभी वो सरकार में आ सकते हैं वरना अब वो सरकार में नहीं आ सकते हैं।

पत्रकार ने राजभर से सवाल किया कि अगर वो आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे तो क्या आप उनके साथ जाएंगे, इसके जवाब में राजभर ने साफ इनकार कर दिया कि वो अब सपा के साथ कभी नहीं जाएंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close