ENTERTAINMENTकानपुर

अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को लेकर निकले भक्त् , भावुक कर देंगी ये तस्वीरें

कानपुर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से गंगा घाटों पर गजानन को विदाई दी। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

Kanpur Desk ;  गणपति बप्पा मोरया…अगले बरस तू जल्द आ जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। अनंत चर्तुदशी के दिन शनिवार को भक्त वाहनों पर विराजमान कर गणपति को लेकर गंगा घाटों पर पहुंचे। वहां पर नम आंखों से गणपति को विदाई दी गई। उधर, पंडालों में पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

लोग झूमते-नाचते वाहनों पर गजानन को विराजमान कर गंगा घाट पहुंचे। रास्ते में गजानन पर फूल बरसाए जाते रहे। नम आंखों से गणपति को विदाई दी। शुक्रवार को सिंधु श्री गणेश उत्सव समिति के सिंधी कालोनी में पूजा पंडाल सजाया गया था। 10वे दिन हेमू कालाणी पार्क में मनोकामना पूर्ति के लिए चढ़ाए गए नारियल के साथ परिक्रमा की गई। इसके बाद पार्क में गजानन की मूर्ति का भू विसर्जन किया गया। मुबंई से आए बाबा कालीराम साहिब ने पूजन कराया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close