Bigg Boss 19: ‘मम्मी ने संस्कार नहीं दिए…’तान्या मित्तल ने मचा दिया तहलका
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का पहले कुनिका सदानंद के साथ बहुत अच्छी बनती थी लेकिन अब उनके बीच अनबन हो गई है।

Entertainment Desk; सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाता है। तान्या मित्तल मसाला देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा कह देती हैं जो दूसरों को रास नहीं आता है या फिर घरवाले उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तान्या भड़ास निकालने लगीं।
Bigg Boss के घर में शुरू में कुनिका और तान्या के बीच खूब बनी। यहां तक कि तान्या ने एक टास्क में बायस्ड होकर कुनिका को कैप्टन बनाया था, लेकिन फिर उन्होंने कैप्टेंसी छोड़कर बाद में उन पर आरोप लगाया कि वह बार-बार जता रही थीं। दोनों के बीच कई मामलों में खिट-पिट भी हुई। अब फिर से उनके बीच लड़ाई हुई है।
तान्या-कुनिका की हुई लड़ाई
दरअसल, बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल भिंडी काट रही होती हैं और उसमें कीड़ा देखकर बोलती हैं कि उन्होंने पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। यह देख कुनिका चिढ़ जाती हैं और वह उन्हें ताना मारते हुए कहती हैं, “थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी।”