एक चतुर नार की शूटिंग के दौरान Divya Khosla के सिर में पड़ गई थी जूं, सिहर जाती हैं आज भी
भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला जल्द ही फिल्म एक चतुर नार के साथ फिर से स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इस डार्क कॉमेडी ड्रामा में उनके साथ नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में होंगे।

Bollywood ; तेलुगु फिल्म ‘लव टुडे’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्या खोसला ने पहली हिंदी फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से की थी। इस मूवी के बाद वह तकरीबन 17 साल तक स्क्रीन से दूर रहीं। साल 2021 में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते-2’ से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया।
इस फिल्म के बाद से दिव्या ने पीछे पलट कर नहीं देखा और वह लगातार एक के बाद एक फिल्म कर रही हैं। दिव्या खोसला जल्द ही फिल्म ‘एक चतुर नार’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ पहली बार नील नितिन मुकेश की जोड़ी दिखाई देगी। हाल ही में दिव्या खोसला ने बताया कि वह ‘एक चतुर नार’ की शूटिंग के दौरान जुओं से कितना परेशान हो गई थीं।
कैसे पड़ी थीं दिव्या खोसला के सिर में जुएं?
दिव्या खोसला ने हाल ही में एनडीटीवी से खास बातचीत में जुओं से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, “वहां पर थोड़ी साफ सफाई नहीं थी। शूट शेड्यूल खत्म किया तो मेरे सिर में जुएं पड़ गई थीं, तो मैंने लीस का ट्रीटमेंट लिया। हालांकि, वहां के लोगों में बहुत पॉजिटिविटी थी”।
झुग्गी झोपड़ी में शूटिंग के दौरान उनके लिए सबसे चैलेंजिंग और भयानक क्या था, ये भी दिव्या ने बताया। एक चतुर नार एक्ट्रेस ने कहा, “एक अनुभव ऐसा था कि हमने झोपड़पट्टी में शूटिंग की है, मुझे नहीं पता था कि जैसे ही मैं सेट पर आऊंगी तो सर मुझे बोलेंगे कि एक पट्टे पर खड़े हो जाओ। मैं अगर एक इंच भी आगे होती तो सीधा नाले में जाती, जहां वहां के लोगों का वेस्ट आता था”।