Bollywood

Maa Vande: अब साउथ सिनेमा दिखाएगा पीएम मोदी की जीवन गाथा

PM Modi 75th Birthday देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।

PM Modi 75th Birthday; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कद्दावर और लोकप्रिय राज नेताओं में से एक हैं। आज 17 सितंबर को उनका 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे  विश कर रहा है। इस मामले में साउथ सिनेमा की तरफ से पीएम मोदी को बड़ा सरप्राइज मिला है।

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और मारको मूवी फेम उन्नी मुकंदन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म मां वंदे (Maa Vande) का एलान किया है। इस अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने पीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मां वंदे का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है।

पीएम मोदी की बायोपिक मां वंदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक जीवन हमेशा से फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रहा है। हिंदी सिनेमा में उनके जीवन संघर्ष पर कई शानदार फिल्में पहले ही बनाई जा चुकी हैं। अब बारी साउथ सिनेमा की और वह पर्दे पर पीएम मोदी की कहानी को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

देश के प्रधानसेवक के जन्मदिन के खास अवसर पर अभिनेता उन्नी मुकंदन ने मां वंदे फिल्म की आधिकारिक घोषणा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। इस मूवी में पीएम मोदी के जीवन संघर्ष और सफलता को विस्तार से दिखाया जाएगा।

उन्नी मुकंद ने पीएम मोदी को किया बर्थडे विश

पीएम को बर्थडे विश करते हुए मलयालम सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा है- मैं ये बताते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैं अपनी अगली फिल्म मां वंदे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदार दास मोदी जी का किरदार निभाने जा रहा हूं, जिसका निर्देशन कार्ति कुमार कर रहे हैं। अहमदाबाद में मेरा पालन-पोषण हुआ और मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close