कानपुर

यूक्रेन में फँसी कानपुर की जेन्सी जेन्सी ने वीडियो भेज सभी को मौजूदा परिस्थितियों से कराया अवगत

यूक्रेन में फँसी कानपुर की जेन्सी जेन्सी ने वीडियो भेज सभी को मौजूदा परिस्थितियों से कराया अवगत

यूक्रेन में फँसी कानपुर की जेन्सी ,जेन्सी ने वीडियो भेज सभी को मौजूदा परिस्थितियों से कराया अवगत

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शन पुरवा निवासी एमबीबीएस फोर्थ ईयर छात्रा जेन्सी सिंह ने अपने परिवार को वीडियो मेसेज भेज कर आप बीती सुनाई साथ ही साथ पोलैंड बॉर्डर पे लगी लंबी कतार का भी वीडियो भेज कर यूक्रेन की परिस्तिथियों से भी अवगत कराया जेन्सी सिंह ने बताया कि बहुत खतरा उठाकर वो अपने फ्लैट पे पहुची है,,, हालात दिन पे दिन बिगड़ते जा रहे है खाने पीने की व्यवस्था ना होने की वज़ह से वो खतरा उठाकर अपने फ्लैट पे खाना खाने की लिए आई है।

जेन्सी इस वक़्त यूक्रेन के खार्किव शहर मे है,, इससे पहले उन्होंने मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट का वीडियो भेज कर स्थितियों से अवगत कराया था।

Related Articles

Back to top button
Close