BollywoodENTERTAINMENT

Toxic Teaser Out: ‘डैडी इज होम’, आ गया यश की टॉक्सिक का फाडू टीजर

केजीएफ 2 के बाद यश ने एक बार फिर धमाका कर दिया है। उनकी 2026 की गैंगस्टर ड्रामा रिलीज फिल्म 'टॉक्सिक' का धांसू टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया है।

Bollywood; Yash Look From Toxic: बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ और केजीएफ 2 के साथ सफलता का इतिहास लिखने वाले कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश जल्द गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से जब उनका हैट लगाए पहला लुक आया था, तभी से ही फैंस उनकी फिल्म की एक झलक देखने के लिए बेताब थे।

8 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर यश ने फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया है। रॉकिंग स्टार की साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Toxic’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर ‘धुरंधर-2’ के मेकर्स का कांफिडेंस भी थोड़ा हिल जाएगा। ये 2 मिनट का टीजर इतना धांसू है कि आप अपनी किसी भी हालत में अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

एक डायलॉग से टीजर में लूट ली लाइमलाइट

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ का फर्स्ट टीजर केवीएन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे 2 घंटे में ही 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस टीजर की शुरुआत होती है एक माफिया गैंग के क्रिमेशन ग्राउंड में किसी के जाने का दुख मनाते हुए, लेकिन अचानक ही अफरा-तफरी मच जाती है। इसके बाद क्रिमेशन ग्रैंड में मौजूद सभी लोग कार की तरफ देखते हैं, लेकिन काफी समय तक उसमें से कोई नहीं निकलता।

कार में काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। इसके बाद मेकर्स ने 2 मिनट 51 सेकंड के इस धांसू टीजर में सबके चहेते यश के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूज किया। हाथ में बड़ी बंदूक थामे, काले रंग के ओवरसाइज कोट, हाथ में सिगार पकड़े, बढ़ी दाढ़ी के साथ उनका हेयरस्टाइल ने भौकाल मचा दिया है। उनके किरदार का नाम ‘राया’ है, जो माफिया की दुनिया का मास्टरमाइंड है। इस टीजर का सबसे हुक प्वाइंट है गैंगस्टर यश का बोला गया डायलॉग ‘डैडी इज होम’, जिसको सुनते ही आपको तालियां बजाने का मन करेगा।

‘धुरंधर 2’ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है ‘टॉक्सिक’

अब तक तो यही लगा था कि धुरंधर की तरह ही इसका अगला पार्ट सबको धूल चटाएगा, लेकिन यश की टॉक्सिक के टीजर को ऑडियंस से जो रिस्पांस मिल रहा है, उससे अब कहीं न कहीं ‘स्पाई थ्रिलर’ फिल्म पर खतरा मंडरा सकता है। ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर-2’ दोनों ही 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close