BollywoodENTERTAINMENT

The Raja Saab Collection Day 5: चमक गई राजा साहब की रुठी किस्मत

The Raja Saab Box Office Day 5: साउथ सिनेमा के अभिनेता प्रभास की लेटेस्ट फिल्म द राजा साहब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।

Bollywood Desk; फिल्म कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद प्रभास की नई मूवी द राजा साहब को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो कमर्शियल तौर पर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।

The Raja Saheb को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये मूवी कमाई के मामले में अपनी धमाकेदार छाप छोड़ेगी। लेकिन रिलीज के पहले चार दिनों में ऐसा कुछ खास होता हुआ नजर नहीं आया है।

हालांकि, रिलीज के पांचवें दिन द राजा साहब के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का गणित जरूर बदला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि द राजा साहब ने मंगलवार को कितने करोड़ का कारोबार किया है।

द राजा साहब ने पांचवें दिन किया इतना बिजनेस

ओपनिंग वीकेंड तक द राजा साहब की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही। लेकिन सोमवार को इसकी कमाई का ग्राफ धड़ाम से नीचे की तरफ गिरा। लेकिन मंगलवार को हुई फिल्म की कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि द राजा साहब ने हल्की बहुत वापसी जरूर की है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार द राजा साहब ने रिलीज के पांचवें दिन 6.70 करोड़ का कारोबार किया है, जो सोमवार की तुलना में ठीकठाक बिजनेस माना जा रहा है। हालांकि, प्रभास के स्टारडम को मद्देनजर रखते हुए कमाई का ये आंकड़ा बेहद कम आंका जा रहा है।

therajasaabcollectionday4

द राजा साहब के कुल कलेक्शन की तरफ गौर किया जाए तो पांचवें दिन की कमाई को जोड़ने पर नेट बिजनेस 120 करोड़ के करीब पहुंच गया है। मालूम हो कि द राजा साहब में प्रभास का एक अलग अंदाज देखने को मिला है, जो उनकी पिछली फिल्में बाहुबली, साहो, सालार, और कल्कि जैसी मूवीज में नदारद रहा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close