
विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों से कराती थी जबरन काम छात्राओं को प्रधानाचार्या की शिकायत करना पड़ा भारी
उन्नाव के विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अंतर्गत छात्राओं को प्रधानाचार्या पर झाड़ू लगाना , बर्तन सफाई , मारपीट व
वसूली का आरोप लगाना भारी पड़ रहा है। छात्राओं के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को आनलाइन व डाक
से प्रधानाचार्या के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया था।जिसका मीडिया ने खबर प्रकाशित की। खबर के प्रकाशन पर प्रधानाचार्या आग बबुला हो गयी प्रधानाचार्या ने छुट्टी के बाद शिकायत कर्ता छात्राओं को रोक कर बंद कमरे में मारपीट कर वीडियो बनाया। जिसका पुनः छात्रा की मां ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है, ब्लाक मियाँगंज क्षेत्र के आसीवन में राजकीय बालिका हाई स्कूल संचालित है। जिसमें कई छात्राओं ने प्रधानाचार्या पर विद्यालय परिसर में बर्तन व शौचालय सफाई के साथ अवैध वसूली का आरोप लगाया था। आरोप लगाते हुए सत्ताईस अक्टूबर को आनलाईन के साथ-साथ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को डाक से प्रार्थना पत्र भेजा था। जिसकी खबर समाचार पत्रों व कई चैनलों पर तथा सोशल मीडिया पर वायरल हुई । खबर से गुस्साई प्रधानाचार्या ने कक्षा नौ की छात्राओं को छुट्टी के बाद बंद कक्ष में मारपीट कर आरोप खारिज करने का वीडियो बनाया। छात्राओं ने इसकी शिकायत घर पर दी। शनिवार को आसीवन निवासी छात्रा की मां सुषमा ने जिलाधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार को प्रर्थना पत्र देकर कहा कि प्रधानाचार्या छात्रों पर अनर्गल दबाव बना कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रही है।