ब्रा पर श्वेता तिवारी ने दिया विवादित बयान कहा मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं
ब्रा पर श्वेता तिवारी ने दिया विवादित बयान कहा मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं

ब्रा पर श्वेता तिवारी ने दिया विवादित बयान कहा मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान पर देशभर में हंगामा मच गया है। श्वेता ने भोपाल में मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने ऐतराज जताया है।श्वेता फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज की तैयारियों और प्रमोशन को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आई थीं। होटल में मीडिया के सामने उन्होंने यह बयान दिया ।मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस ‘भगवान’ की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं।सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है। जिसे सौरभ निभा रहे हैं।मंच का संचालन करने वाले साहिल ने पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में “भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।