CrimeMathura

मुस्लिम डोसा विक्रेता पर भीड़ का हमला आबिद पर लगाया ‘आर्थिक जिहाद’ का आरोप

मुस्लिम डोसा विक्रेता पर भीड़ का हमला आबिद पर लगाया ‘आर्थिक जिहाद’ का आरोप

मुस्लिम डोसा विक्रेता पर भीड़ का हमला आबिद पर लगाया ‘आर्थिक जिहाद’ का आरोप

FIR के मुताबिक 18 अगस्त को कुछ लोग इरफान के स्टॉल पर पहुंचे और पूछा कि उन्होंने
इसका नाम ‘श्रीनाथ’ क्यों रखा है? इसके बाद इन सबने दुकान के बैनर को फाड़ कर हटा दिया।
साथ ही इन सब ने इरफान को मथुरा के विकास मार्केट से दुकान हटाने की भी चेतावनी दे डाली।
स्टॉल के मजदूरों ने कहा कि ये दुकान राहुल नाम का एक स्थानीय निवासी का है। इसे चलाने के
लिए वह इरफान को रोजाना 400 रुपये देता है। स्टॉल चलाने वाले इरफान ने बताया, ‘हम इसे
पिछले पांच सालों से चला रहे हैं। नाम को लेकर कभी कोई समस्या नहीं रही। हमने सोचा भी नहीं था
कि कोई समस्या हो सकती है। उस दिन कुछ लोगों ने आकर बैनर फाड़ दिए और कहा कि मुस्लिम लोग हिंदू नाम से दुकान नहीं चला सकते। ऐसा लग रहा था कि उन्हें नाम के साथ कोई समस्या है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों को डोसा-विक्रेता को कथित तौर पर परेशान करते देखा जा सकता है। आरोपी को कथित तौर पर इरफान से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हिंदू खाने आएंगे’, क्योंकि स्टॉल का नाम श्रीनाथ है। घटना का एक वीडियो बाद में फेसबुक पर भीड़ का नेतृत्व कर रहे देवराज पंडित ने पोस्ट किया। उन्होंने दुकानदार पर ‘आर्थिक जिहाद’ का भी आरोप लगाया। उसने ये भी दावा किया कि उनके जैसे लोगों के कारण हिंदुओं को रोजगार नहीं मिलता है।

Related Articles

Back to top button
Close