
किसानो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कैथा गाँव मे जानवरो के ऊपर फैली महामारी भयानक रूप ले चुकी है
लेकिन अधिकारियों को अब तक कोई संज्ञान न लेने से नाराज ग्राम वासी
आज भारतीय किसान युनियन अम्बावता को साथ ले कर घाटमपुर पहुच गए
जहाँ पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए नारे वाजी करने लगे
ज्ञापन लेने आये तहसील दार से ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताइ लेकिन बीच
से ही तहसील दार महोदय वापस आफिस चले गए जिससे नाराज़ किसानों ने
नारेबाज़ी करने लगे जिसके बाद पुनः तहसीलदार महोदय द्वारा तत्काल किसानो
कि समस्या क़ा समाधान करने के आश्वासन दिया।